छत्तीसगढ

Assistant Director State Level Trainer प्रशांत कुमार पाण्डेय ने ‘समय प्रबंधन’ पर आयोजित वेबीनार में कहा- कामयाब बनने के लिए अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा

रायपुर, 27 सितम्बर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वाराआज रविवार होने के बावजूद राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन समय प्रबंधन टाइम मैनेजमेंट विषय पर किया गया। आज के मुख्य वक्ता राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के assistant director state level trainer प्रशांत कुमार पाण्डेय ने सफलता के लिए समय प्रबंधन के बारे में रोचक अंदाज अपनी बातें कहीं आज के इस वेबीनार को पूरे प्रदेश के 5000 से अधिक लोगों ने यूट्यूब व फेसबुक में लाइव देखा।
मुख्य वक्ता श्री पांडे ने ” मैं समय हूं ..”वीडियो के जरिए आज के वेबीनार की शुरुआत की दुनिया में सभी व्यक्ति के पास समय बराबर अर्थात चैबीस घंटे का है अब यह उस व्यक्ति के उपर निर्भर करता है कि उसे किस प्रकार प्रबंध करता है। मै समय हूँ मै पहले भी था मै आज भी हूँ मै कल भी रहूँगा। क्या आप इस करवट लेते युग के साथ खुद को बदलने की हिम्मत रखते है? क्या आप हमेशा शिखर पर रहना चाहते है? क्या आप समय पर बदलने को तैयार है? यदि आपका उत्तर हाँ है तो कल की सफलता, आज की जीत और आने वाले कल की कामयाबी के पीछे बस एक ही रणनीति और और वो है परिवर्तन। परिवर्तन पहले सोंच में फिर अमल में। अगर आप आप मेरे साथ है तो वक्त आपके साथ हैं।
श्री पाण्डेय ने सामान्य लक्ष्य, निश्चित लक्ष्य और महत्वपूर्ण लक्ष्यों को अनिवार्य कार्य, महत्वपूर्ण कार्य व सामान्य कार्य का प्राथमिकता के साथ विभाजन कर मल्टीटास्किंग अर्थात एक समय पर दो कार्य करें। कार्य सौंपना सीखे, प्राथमिकता के कार्य पर 20 प्रतिशत समय, उर्जा और कर्मचारी लगाएं तो 80 प्रतिशत सफलता प्राप्त होगी । श्री पांडे ने आगे कहा कि समय उड़ता है आप इसके पायटल है अतः समय बेहतर प्रबंध करें। अपने प्राईम टाईम में काम करें, स्वयं को व्यवस्थित करें, कार्यों के लिए समय सारणी बनाएं, कार्य में जुट जाएं, सफलता की फसल काटने के लिए उसका बीज आज बोना पड़ेगा, keynote speaker प्रशांत पांडे ने smart शब्द की व्याख्या करते हुए उसे उदाहरण सहित समझाया। समय का महत्व व स्पष्ट, मापनीय, विश्वसनीय, संभव व समयबद्ध आदि बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। श्री पांडे ने कहा कि हमें अति आवश्यक कार्य महत्वपूर्ण कार्य कम महत्वपूर्ण कार्य और अनावश्यक कार्यों के बीच में विभाजन करना आना चाहिए ताकि हम अपनी ऊर्जा और समय का उपयोग अनावश्यक और महत्वहीन कार्यों में व्यर्थ ना करें। राज्य स्तरीय वेबीनार का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शिक्षा सलाहकार सी सत्यराज अय्यर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button