छत्तीसगढ

Hypertension Control : उत्कृष्ट 8 संस्थाओं का सम्मान, PHC मंदिरहसौद 1st

India Hypertension Control Initiative : Awarded 8 Institutions of Excellence, PHC Mandir Hasaud 1st

WHO के राज्य प्रतिनिधियों ने की थी 100 बिन्दुओं पर रैकिंग

रायपुर/नवप्रदेश। मरिजोंका समय-समय पर रक्तचाप के नियंत्रण दर उनके फालोअप का प्रतिशत, दवाईयों की उपलब्धता, नये मरीज की खोज, इत्यादि महत्वपूर्ण मानकों पर खरे उतरने के बाद 8 संस्थाओं को सम्मान के लिए चयन किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशा निर्देश और जिला कलेक्टर सौरभ कुमार के दिशा निर्देशन में इडिया हाईपरटेंशन कन्ट्रोल इनिसियेटीव कार्यक्रम (IHCI) चल रहा है। ये आयोजन पिछले वर्ष 20 मार्च से संचालित किया जा रहा है। यह रक्तचाप के मरीजों के लिए अत्यंत महत्तवपूर्ण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत चिकित्सकों के मार्गदर्शन में मरीजों का स्क्रीन करके रक्तचाप नियंत्रण किया जाता है। मरीजों के रक्तचाप को नियंत्रण में रखने के लिए आवश्यक दवाईयों और सलाह दी जाती है।

India Hypertension Control Initiative : Awarded 8 Institutions of Excellence, PHC Mandir Hasaud 1st

पंजीकृत 15 हजार अधिक मरीज हुए उपकृत

स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं चिकित्सकों का वृहद प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के तहत सभी मरीजों के लिए पृथक हेल्थ कार्ड की व्यवस्था है। जिसकी एक प्रति मरीजों के पास एवं एक प्रति स्वास्थ्य संस्थाओं में संधारित की जाती है। प्रत्येक रक्तचॉप के मरीजों की नियमित फालोअप एवं निशुल्क दवाईयों के व्यवस्था की जिम्मेंदारी स्वास्थ्य संस्था की होती है, जिसकी आपूर्ति जिले से सतत की जाती है। कार्यक्रम के तहत जिले में वर्तमान में 15 हजार 634 मरीज पंजीकृत होकर अपना सफलतापूर्वक उपचार ले रहे है।

नियमित फालोअप

अधिकारियों ने बताया कि समय-समय पर मरीजों के ब्लड प्रेशर कंट्रोल रेट, फॉलो-अप का प्रतिशत, दवाओं की उपलब्धता, नए मरीज की खोज आदि जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों की संयुक्त रूप से गणना करके संस्था को कुल 100 अंक पर स्थान दिया गया है। यह रैंकिग विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य प्रतिनिधियों के द्वारा त्रैमासिक रिर्पोट के आधार पर की गई थी।

उत्कृष्ट उपलब्धि की श्रेणी

जिले में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं में उनकी प्रगति के आधार पर उन्हें श्रेणी में बांटा गया है। उत्कृष्ट उपलब्धि की श्रेणी में पीएचसी मंदिर हसौद 85 अंक पाकर प्रथम स्थान रहा। पीएचसी चंद्रखुरी विकासखंड आरंग 80 अंक, सीएचसी तिल्दा 78 अंक, यूपीएचसी चंगोराभाठा 77 अंक, पीएचसी तोरला 74 अंक, पीएचसी मांढर 73 अंक, पीएचसी बंगोली विकासखंड तिल्दा 65 अंक प्राप्त कर सम्मानित हुई है। इसी में अब प्रथम 5 उत्कृष्ट उपलब्धि वाले संस्थाओं को जिले स्तर पर सम्मिलित किया गया।

India Hypertension Control Initiative : Awarded 8 Institutions of Excellence, PHC Mandir Hasaud 1st

जिला स्तर पर सम्मानित

इसके साथ ही प्रत्येक विकासखंड से 1 पीएचसी का चयन जो सर्वाधिक अंक प्राप्त थे को किया गया। इस प्रकार जिले में कुल 8 संस्था को सम्मान के लिए चयन किया गया था। जिन्हें जिला स्तर पर शनिवार को सम्मानित किया गया। सभी संस्थाओं को मोमेन्टों एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही इन संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी जो सीधे तौर पर इस कार्यक्रम में सहभागी हैं। जिसमें चिकित्सक, आरएमए, स्टॉफ नर्स, फार्मसिस्ट, आरएचओ इत्यादि को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल के द्वारा दिया गया।

सम्मान समारोह में विश्व स्वस्थ्य संगठन से डॉ. उर्विन शाह, राहुल राय-कोर्डिनेटर, जिला कार्यकम प्रबंधक मनीष कुमार मैजरवार, एनसीडी कन्सलटेंट डॉ सृष्टी यदु सहित एफएलओ एन.सी.डी. मधुसूदन यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों से उनके अनुभव एवं कार्यकम की रणनीति पर चर्चा की एवं उन्हें मार्गदर्शन दिया। डब्ल्यू.एच.ओ प्रतिनिधि डॉ. उर्विन शाह द्वारा कार्यक्रम की तकनीकि पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं सभी संस्थाओं को बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button