छत्तीसगढ
फूलोदेवी नेताम ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा-प्रदेश में सर्वाधिक गरीबी रेखा के नाम तो…

रायपुर, 03 जुलाई। राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने गरीब कल्याण योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि एनएसएसओ के आंकड़ों के आधार पर छत्तीसगढ़ में सबसे सर्वाधिक प्रतिशत में गरीबी रेखा के नाम है, तो अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ राज्य को गरीब कल्याण योजना में शामिल करना चाहिए। सांसद नेताम ने एक बार फिर मांग को दोहराते हुए केन्द्र सरकार से इस विषय पर ध्यान देने का आग्रह किया है।