छत्तीसगढ
गृह मंत्री का दौरा कार्यक्रम: ग्राम द्वारतरा में करेंगे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ

रायपुर, 19 जुलाई। गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू 20 जुलाई सोमवार को गरियाबंद जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सवेरे 10 बजे रायपुर से कार से रवाना होकर 11 बजे छुरा विकासखण्ड के ग्राम मुडागांव पहुंचेंगे और वहां वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद 11.45 बजे ग्राम द्वारतरा में गौठान स्थल पर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। श्री साहू ग्राम द्वारतरा से विश्रामगृह राजिम जाएंगे। राजिम से दोपहर ढाई बजे प्रस्थान कर राजधानी रायपुर लौटेंगे।