छत्तीसगढ
चंद्रा-मौर्या टॉकीज बंद, प्रबंधन ने गेट पर लगाया नोटिस

भिलाई नगर, 1 जून। चंद्रा-मौर्या टाकीज हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। टाकीज प्रबंधन ने गेट के सामने नोटिस चस्पा किया है, जिसमें लिखा है कि कर्मचारियों एवं आम जनता को सूचित किया जाता है कि विगत 2 वर्षों से चंद्रा-मौर्या टाकीज हानि में चल रहा था उपरोक्त स्थिति के बावजूद टाकीज को चलाने का प्रयास किया जाता रहा परंतु वर्तमान परिस्थिति में टाकीज को चलाना संभव नहीं है अत: पूर्व एवं वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए चंद्रा मौर्या टाकीज को दिनांक 30.05.2020 की मध्य रात्रि से स्थाई रुप से बंद किया जाता है एवं विधि अनुसार कार्यरत कर्मचारियों को उनका लाभ प्रदान किया जावेगा।