चौक चौराहों पर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के लिए पुनर्वास पर चलेगी मुहिम: प्रभा दुबे
रायपुर, 27 नवंबर। प्रदेश में चौक चौराहों पर बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने या बच्चों के इसमें लिप्त पाए जाने की स्थिति से निपटने के लिए एक रणनीति बनाकर मुहिम चलाई जाने हेतु राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने आज महानदी भवन, मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की और कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन व निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाओं की संख्या बढ़ रही है जो चिंताजनक है। इस हेतु समेकित बाल संरक्षण इकाई,बाल कल्याण समिति, पुलिस प्रशासन,चाइल्ड हेल्प लाइन,श्रम विभाग,महिला एवम बाल विकास विभाग को चौक चौराहों का चिन्हांकन कर कार्ययोजना बनाना होगी। इसी के साथ ऐसे बच्चों के पुनर्वास की व्यवस्था करते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में लाना होगा। उन्होंने कृत कार्यवाही को प्रमुखता से प्रचारित करने को भी निर्देशित किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी उपस्थित रहेगा और हर प्रकार से सहायता करेगा ।इसके साथ ही पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरणों में कृत कार्यवाही और राहत, चिकित्सकीय सहायता व मुआवजा राशि देने तथा अन्य बिंदुओं पर समीक्षा भी की ।इस कॉन्फ़्रेंसिंग में पुलिस विभाग मुख्यालय से ए आई जी मिलिना कुर्रे आयोग के सचिव प्रतीक खरे व समस्त जिलों से विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रभारी ए एस पी,डी एसपी,बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण इकाई व महिला बाल विकास के अधिकारी शामिल हुए।