छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देश के सर्वश्रेष्ठ CM बनने पर भूपेश बघेल को करेगा सम्मानित

रायपुर, 14 नवबंर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बनने पर छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा सम्मानित करने के लिए 15 नवम्बर सोमवार को शाम 6 सम्मान किया जायेगा। यह सम्मान चेम्बर कार्यालय चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट में किया गया है।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सत्यनारायण शर्मा, विधायक रायपुर ग्रामीण विधासभा, गिरीश देवांगन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम, रामगोपाल अग्रवाल, अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, कुलदीप जुनेजा, विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र एवं अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, विकास उपाध्याय, विधायक रायपुर पश्चिम विधानसभा एवं संसदीय सचिव,  एजाज ढेबर जी, महापौर, प्रमोद दुबे जी, सभापति नगर पालिक निगम उपस्थित रहेंगे।

श्री पारवानी ने बताया कि माननीय CM बघेल को देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश के व्यापारी एवं उद्योगपति बहुत ही उत्साहित हैं। सम्मान समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ के व्यापारिक औद्योगिक संघों/एसोसियेशनों के पदाधिकारी के साथ ही व्यापारी, उद्योगपति बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button