छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : भारत चीन सीमा मे हुई झड़प में कांकेर का जवान भी हुआ शहीद, एक माह पूर्व हुई थी पोस्टिंग

रायपुर, 17 जून। भारत चीन सीमा पर हुई झड़प में कांकेर के एक जावना के शहीद होने की खबर हैं। बता दे कि 17 शहीद जवानों में कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र का गणेश कुंजाम भी शामिल थे। कंकेर के चारामा ब्लाक के क़ुर्रूटोला गांव गिधाली का रहने वाला जवान गणेश कुंजाम की पोस्टिंग एक माह पूर्व ही हुई थी, लेकिन अब उनके शहीद होने की खबर से गांव में मातम छा गया।
सेना के अधिकारी ने मंगलवार की दोपहर फोन पर जानकारी दी। बता दे कि जवान के चाचा तिहारूराम कुंजाम ने जानकारी दी कि जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक उनके गांव पहुँचेगा। उनके शहीद होने की सूचना घर वालों को मिलते ही गांव मे शोक कि लहर। आदिवासी समाज के नौजवान देश की रक्षा के लिए सीमा पर डटे रहे और देश की सुरक्षा निरंतर करते रहे छत्तीसगढ़ के लाल आज सीमा विवाद हिंसक झड़प में शहीद हो गए हैं छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज व गांव परिवार में मातम छा गया है। जानकारी के मुताबिक जवान ने 2011 मे आर्मी जॉइन की थी और एक माह पूर्व ही भारत -चाईना बार्डर मे पोस्टिंग हुई थी।