छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक संपन्न, सेवानिवृत्त अपर कलेक्टरों को विदाई तथा नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टरों का किया स्वागत

रायपुर, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की आज न्यू सर्किट हाउस रायपुर में की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के प्रमुख पदाधिकारीगण एवं सभी जिलों से सदस्य शामिल हुए। बैठक में राज्य सेवा से सेवानिवृत्त हुए बी.एल. गजपाल सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर, प्रमोद कुमार शांडिल्य सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर, ओंकार यदु, के. आर. भगत एवं के.के. बेहार को उनके वरिष्ठ एवं दीर्घसेवावधि हेतु सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी।

बैठक में संघ की कार्यसमिति का पुनर्गठन किया गया। इसमें संदीप अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक संघ का महासचिव मनोनीत किया गया एवं राज्य सेवा द्वारा आबंटित बैच अनुसार बैच कोऑर्डिनेटर बनाया गया। बैठक में राज्य सेवा परीक्षा से नये चयनित हुए 2019-2020 बैच के डिप्टी कलेक्टरों को संघ में स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा गृह निर्माण समिति के आमसभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें समिति के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन तथा आने वाले वर्षों की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

बैठक में कोरिया जिले के सेवानिवृृत्त अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा की गिरफ्तारी के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा इसके विरोध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ शासन से प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने हेतु चर्चा की गई।

बैठक में अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय आयुक्त नगर निगम रायगढ, बी.सी. साहू, अपर कलेक्टर रायपुर, संदीप अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर रायपुर, हरबंश मिरी नियंत्रक राजभवन, रामप्रसाद चैहान एसडीएम कोरिया, देवेन्द्र पटेल एसडीएम बिलासपुर, सूरज साहू एसडीएम मैनपुर, शिव बनर्जी, संयुक्त कलेक्टर सूरजपुर सहित संघ के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ समस्त जिले के राज्य प्रशासनिक सेवा के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button