छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ PSC में गर्ल्स ने मारी बाज़ी, टॉप टेन में शामिल 6 लड़कियां व 4 लड़के

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में अनीता सोनी ने टॉप किया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान पर अनिता सोनी का नाम है। दूसरे स्थान पर श्रीकांत का नाम है। तीसरे स्थान पर महेश्वरी तिवारी का नाम है।

लोक सेवा आयोग ने कुल 814 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है। पीएससी 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी 2019 को हुई थी, जिसमें कुल 4128 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। वहीं मुख्य परीक्षा 23, 24, 25 और 26 जुलाई को आयोजित किया गया था, इसमें से कुल 821 परीक्षार्थियों का चयन हुआ था, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। 30 दिसंबर से इंटरव्यू का दौर शुरू हुआ और आज तक इंटरव्यू चला और इंटरव्यू खत्म होने के तुरंत बाद ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया।

टॉप -10 की सूची-
प्रथम स्थान पर अनीता सोनी
श्रीकांत कोरम को द्वितीय स्थान
महेश्वरी तिवारी को तीसरा स्थान
राहुल शर्मा को चौथा स्थान
श्रृष्टि देवांगन को पांचवा स्थान

मृणमयी शुक्ला को छटवां स्थान

राज तिवारी को सांतवा स्थान
अभिसार पांडे को आठवां स्थान
रागिनी सिंह को नौंवा स्थान
भूमिका देसाई को दसवा स्थान

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button