छत्तीसगढ

जनचौपाल, भेंट-मुलाकात: cm ने जररूतमंदों को स्वीकृत की आर्थिक सहायता

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां निवास में आयोजित जनचौपाल भेंट-मुलाकात में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की। मुख्यमंत्री ने कवर्धा जिले के रेवाबनपारा निवासी भद्दू राम साहू को 5 हजार रूपए, रायपुर तरूण नगर निवासी दिव्यांग श्री विनोद रजक को 5 हजार रूपए, रायपुर संजय नगर निवासी रेणु शर्मा को 10 हजार रूपए, असद खान को शिक्षा के लिए 5 हजार रूपए, मौहदापारा निवासी श्रीमती माला बाई को 5 हजार रूपए, श्रीमती शबनम बानो को 5 हजार रूपए, श्रीमती रिजबाना बेगम को 5 हजार रूपए और राजनांदगांव के शंकरपुर निवासी श्रीमती प्रीति शर्मा को 5 हजार रूपए, गिर्रा पलारी के बलाराम फेकर को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
इसी तरह जनचौपाल में मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार भाटापारा के श्री कामता यादव को 5 हजार रूपए, रायपुर मौहदापारा की श्रीमती जहगीरा बेगम को 5 हजार रूपए, मोहम्मद वकील को 5 हजार रूपए, बसना दरूगपाली के श्री जगबन्धू को 5 हजार रूपए, मठपुरैना निवासी श्रीमती सरस्वती साहू को 5 हजार रूपए, महासमुन्द अमावश के श्री राजकुमार जोशी को 5 हजार रूपए, अभनपुर खोला के श्री केवलचंद को 5 हजार रूपए, रायगढ़ के श्री सरोज सिंह को 10 हजार रूपए और टाटीबंध बस्ती के श्री निरजंन पठारी को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button