छत्तीसगढ

जनसम्पर्क विभाग द्वारा संभागीय तथा जिला मुख्यालयों में आयोजित प्रदर्शनी को देखने उमड़ रही भीड़

रायपुर, 17 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ -बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ थीम पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में चार दिवसीय तथा जिला मुख्यालयों में दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस छायाचित्र प्रदर्शनी में ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ की झलक लोगों को सहजता से आकर्षित कर रही है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार के विगत दो वर्ष की विकास संबंधी उपलब्धियों की जानकारी भी मिल रही है। इस दौरान प्रदर्शनी देखने आए लोगों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्री और साहित्य का वितरण भी किया जा रहा है।

इस तारतम्य में आज राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद उद्यान परिसर में आयोजित छाया प्रदर्शनी का शुभारंभ कृषि मंत्री तथा रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया। इसी तरह दुर्ग संभाग के अंतर्गत सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ आज शाम भिलाई के विधायक तथा महापौर देवेन्द्र यादव ने किया। सरगुजा संभाग के अंतर्गत अम्बिकापुर के कलाकेन्द्र मैदान में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने किया। बस्तर सांसद दीपक बैज ने जगदलपुर शहर के मध्य स्थित सिरहसार भवन के सामने टाउन क्लब परिसर में और महापौर बिलासपुर रामशरण यादव ने संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के रिवर व्यू रोड में आयोजित चार दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

इसी तरह उत्तर बस्तर (कांकेर) के कलेक्ट्रेट परिसर में संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी तथा धमतरी शहर के मध्य स्थित मकई गार्डन में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव और जिला मुख्यालय बीजापुर के मध्य स्थित सांस्कृतिक भवन में विधायक तथा उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम शाह मंडावी ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जशपुर जिला मुख्यालय के बाजार डांड में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक जशपुर विनय भगत ने किया। जिला मुख्यालय राजनांदगांव के कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने किया। जिला मुख्यालय बेमेतरा तथा नारायणपुर के कलेक्टोरेट परिसर में भी छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के दो वर्ष के उपलब्धियों, विकास कार्यो और योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ में विगत दो वर्षों में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों, नवाचारी कार्यक्रमों, योजनाओं और शासन की लोक हितैषी नीतियों पर आधारित इस फोटो प्रदर्शनी को देखकर लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। छायाचित्र प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, ऐतिहासिक बूढ़ातालाब का निखरा स्वरूप, रायपुर शहर का विकास और सौंदर्यीकरण, बिजली बिल हाफ योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, वन आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, ग्रामीण विकास, दाई-दीदी क्लीनिक, सार्वभौम पीडीएस, गढ़ कलेवा योजना, पौनी पसारी योजना, साफ पेयजल की आपूर्ति हमारा लक्ष्य, पढ़ई तुंहर दुआर आदि योजनाओं से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button