छत्तीसगढ

जब कलम वाली महिलाओं ने किया रैम्प वर्क तो गूंज उठा once again

रायपुर। हमेशा दूसरों की समस्याओं को बखूबी अपनी लेखनी से समझने वाली अति व्यस्त महिला पत्रकारों ने शनिवार को बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ से सावन और हरेली उत्सव को सेलिब्रेट किया।

ये उत्सव इसलिए और शानदार हुआ क्योंकि इसमें पुरुष पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट की भागीदारी बराबर की रही। एक ओर अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने न सिर्फ महिलाओं में उत्साह भरा बल्कि कई जिम्मेदारी उन्होंने खुद सम्भाल लिया,  तो दूसरी और उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर,  कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शिरीन, सयुंक्त सचिव अंकिता शर्मा सहित रेणु नंदी, सुधीर तम्बोली ‘आजाद’, रमन हलवाई, पवन ठाकुर, सुधा ने करीब हफ्तेभर से उत्सव को सफल बनाने का कमान संभाले रखा। पेपर डांस, रैम्प वर्क, लोकगीत, सावन सांग सहित विविध टेलेंट देखने को मिला।

प्रोफेशनल रैम्प वर्क ने किया मंत्रमुग्ध

माइक, आईडी लेकर हमेशा खबरों के पीछे दौड़ने वाली महिला पत्रकारों ने जब रैम्प पर विशेष अंदाज से चली तो जजेस को भी मानना पड़ा कि ये है प्रोफेशनल रैम्प वर्क। मिली शर्मा, तृप्ति सोनी, रेणु नंदी, विनीता मण्डल, मीनल दिवान, यासी, अनुराधा, भावना झा सहित कई महिला पत्रकारों ने अपने आड़े-तिरछे चालों से रैम्प चलकर जजेस को मंत्रमुग्ध किया।

रायपुर प्रेस क्लब की और से ये दूसरा मौका, जब खबरों की दुनिया से निकलकर कुछ पल अपने अंदाज में महिला पत्रकारों ने हरेली और सावन उत्सव सेलिब्रेट किया। इस खास मौके को और स्पेशल बनाया खूबसूरत महिला जजेस और विशेष अतिथियों ने। जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में युवा आई.जी. डॉ. आनंद छाबड़ा, विशेष अतिथि प्रमोद-दीप्ती दुबे महापौर, श्रीमती ऋचा जोगी, श्रीमति किरण नायक एवं ब्यूटी आइकॉन मीनाक्षी टुटेजा ने। इस बेहतरीन आयोजन की साक्षी रही शहर की वरिष्ठ महिला, वरिष्ठ महिला पत्रकार सहित सदस्य एवम पत्रकार।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button