राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व SPO और उनकी पत्नी को अंतिम विदाई देने को उमड़े लोग, आतंकियों ने की थी हत्या

नई दिल्ली, 28 जून। जम्मू के एयफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से विस्फोट के बाद कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने रविवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व SPO और उनकी पत्नी की पुलवामा के हरिपरिगाम गांव में उनके घर पर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को दोनों को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसकी कई तस्वीरें भी सामने आईं।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा के हरिपरिगाम के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस आतंकी घटना में उन्हें फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी के साथ गंभीर चोटें आईं। पुलवामा के अवंतीपोरा में एक अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया गया, जहां पूर्व एसपीओ और पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं उनकी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button