जरूरतमंद जैन मेडिकल व मंडल फ़ॉर्मसी पर करें एक फ़ोन और दवा पहुंची आपके घर, दो दवाई दुकानों ने शुरू की होम डिलवरी

नारायणपुर। लॉकडाउन के कारण नगर के दो मेडिकल स्टोर जैन मेडिकल ओर मंडल फ़ॉर्मसी सर्जिकल अब सूचना मिलने पर दवाईया संबधित घरों तक पहुँचाने की व्यवस्था करेगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस.एल्मा ने नोवेल कोराना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए दोनो दवाई दुकानों को व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि पूरे देश में लाॅकडाउन है, और जिले में भी इसका पालन किया जा रहा है। लाक डाउन आगामी 14 अप्रेल तक प्रभावशील है। इस दौरान विपरीत परिस्थितियों में दवा लेने मेडिकल स्टोर नहीं पहुंच पा रहा है, लिहाजा वे दवाई लेने से वंचित हो जाते है, जिसे देखते हुए दोनों दवाईयों के दुकान संचालको ने फ़ोन की घंटी पर घर पहुॅच सेवा (होम डिलवरी) शुरू की गई है। अब कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति, नगर के जैन मेडिकल स्टोर जिनका मोबाइल नंबर 7587461711 ओर मंडल फ़ॉर्मसी 94255-99747 के वाट्सअप या बात कर या दवाइयाँ लिखवाकर दवा प्राप्त कर सकते है।