छत्तीसगढ

जोगी कांग्रेस को फिर एक झटका: जयसिंह अग्रवाल के समक्ष 11 सदस्यों ने किया कांग्रेस प्रवेश

मरवाही, 13 जुलाई। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व गैरोला-पेण्ड्रा-मरवाही के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष चाय चैपाल कार्यक्रम के दौरान जनता कांग्रेस जोगी के 11 सदस्यों ने जन समस्या निवारण हेतु आयोजित किए जा रहे चाय चैपाल कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी में प्रवेष किया। इस अवसर पर जयसिंह अग्रवाल ने घर वापसी की प्रक्रिया के तहत् 11 सदस्यों को पार्टी की सदस्यता प्रदान करते हुए कहा कि इन सदस्यों को पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा। सेखवा गांव में आयोजित चाय चैपाल कार्यक्रम के दौरान जनता कांग्रेस जोगी में विधायक प्रतिनिधि रहे ओम प्रकाष अग्रवाल (बंका के नाम से क्षेत्र में मसहूर) ने कहा कि वे राह भटक गए थे लेकिन अब घर वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा कि अपनों के बीच पहुंचकर सुखद अनुभूति हो रही है। कांग्रेस पार्टी की सदयता ग्रहण करने वाले लोगों में सेमजीर बाई, सरपंच सेखवा, इतवार सिंह सरपंच पति ग्राम सेखवा, नहा ठाकुर जनपद सदस्य रोमगा, कृपाल सिंह जनपद सदस्य पति रोमगा, कौषल्या केवर्त, जनपद सदस्य पथर्रा, जीतन केवर्त जनपद सदस्य पति पथर्रा, नरेन्द्र कुमार केवर्त ग्राम सेखवा, ओम प्रकाष बंका विधायक प्रतिनिधि मरवाही शामिल थे।
इसी प्रकार से टिकठी के पूर्व सरपंच उदय भान सिंह, टिकठी की सरपंच सूरज बाई मरावी और चनाडांेगरी के संजय गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जनता कांग्रेस जोगी गुट से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर सभी सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया और उम्मीद जताई गई कि इनके जुड़ने से क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ताकत बढ़ेगी।
उल्लेखनीय है कि गैरोला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद प्रदेष के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल का प्रथम प्रवास इसी महीने की 3 तारीख को हुआ था। उनके प्रवास के समय कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों में भारी उत्साह देखा गया। आम नागरिकों से बात चीत के दौरान उनकी अनेक व्यवहारिक कठिनाईयों को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी मंत्री ने जिला कांग्रेस पार्टी को जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु निर्देषित करते हुए चाय चैपाल के आयोजन की रूप रेखा बताई और मरवाही विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत आनेवाले पूरे 237 गांवों में इसके आयोजन पर बल दिया। यथा निर्देष 10 जुलाई से आयोजित किए जा रहे चाय चैपाल में अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हो रहे हैं। वर्तमान समय में खेतों में रोपाई का कार्य प्रगति पर है अतएव किसान वर्ग दोपहर लगभग 2 बजे तक खेतों में व्यस्त रहता है। इन बातों को ध्यान में रखकर चाय चैपाल का आयोजन दोपहर 2 बजे के बाद से आयोजित किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणजन अपनी भागीदारी निभा सकें।
क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे चाय चैपाल कार्यक्रम के तीसरे दिन आज स्वयं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में दौरा हुआ और ग्रामीणों ने अपने आवेदन स्वयं राजस्व मंत्री अग्रवाल को सौंपा। ग्राम गुल्लीडांड में उपस्थित एसडीएम से बात करते हुए आवेदन पर अपनी टीप लिखते हुए प्रभारी मंत्री ने त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रभारी मंत्री ने दोपहर 1 बजे से विभन्न पंचायतों का सघन दौरा किया जिनमें सेखवा, गुल्लीडांड, कछार, टिकठी, बरौर, चनाडोंगरी, परासी, चंगेरी आदि ग्राम पंचायतें थीं। सभी स्थानों पर ग्रामीणों और पार्टी पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री का बहुत ही गर्मजोषी के साथ स्वागत किया।
राजस्व मंत्री ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को आष्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास करने के ही उद्देष्य से गैरोला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला का गठन किया गया है ताकि आप सबको छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय बिलासपुर तक न जाना पड़े। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि आपके द्वारा प्रस्तुत किए जानेवाले आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही कर निदान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया जा चुका है। आप यहां आवेदन जमा करने आए हैं, अब आगे अधिकारी आपके गांव में आकर आपकी समस्याओं का निदान करेंगे। ग्रामीणों की समस्याओं में ज्यादातर मामले राषन कार्ड, पेंषन, जमीन का बंटवारा, फौती, सीमांकन, बटांकन आदि से संबंधित निजी समस्याओं के मामले सामने आए। इसी प्रकार से सामुदायिक समस्याओं से संबंधित पंचायतों के माध्यम से प्राप्त होनेवाले आवदेनों में पहुंच मार्ग, जल निकासी, आवास योजना की किस्त, सामुदायिक भवन, विद्यालय भवन, छात्रावास चिकित्सा सुविधा और पेयजल सुविधाओं के विकास और उन्नयन से संबंधित समस्याएं सामने आईं। राजस्व मंत्री ने सभी गामवासियों को आष्वस्त करते हुए कहा कि उनकी निजी समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही की जाएंगी जबकि सामुदायिक समस्याओं के पूरा होने में कुछ समय लग सकता है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ गैरोला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कोरबा से आए कांग्रेस कमेटी के प्रदेष महासचिव सुरेन्द्र जायसवाल, पूर्व सभापति कोरबा नगर पालिक निगम संतोष राठौर, गैरोला पेण्ड्र मरवाही जिला के कांग्रेस कमेटी के प्रदेष महासचिव उत्तम वासुदेव, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ. नरेन्द्र राय, जनपद अध्यक्ष प्रताप मरावी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष बेचूराम अहिरेष, जिला सचिव हरीष राय, जिला महामंत्री नारायण शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, प्रफुल्ल प्रकाश जिला सदस्य शुभम पेंद्रो, जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार, ब्लाॅक कांग्रेस उपाध्यक्ष नारायण श्रीवास, जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ महेन्द्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, दया बाकरे, पूर्णेंष राय, छाया विधायक गुलाब सिंह राज, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष केसरी, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, ब्लाॅक अध्यक्ष भानु ओट्टावी, महिला कांग्रेस की पदाधिकारी गजमति भानु अध्यक्ष, श्रीमती ओम मती पेंद्रो, श्रीमती कोषिल्या ओट्टावी, श्रीमती रेखा तिवारी, श्रीमती मालती बाकरे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीणजन सभी कार्यक्रमों में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button