ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, शांति कॉलोनी चौक में हुई सड़क दुर्घटना

धमतरी, 8 जून। लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही जिसमें रोजाना लोगो की जाने जा रही है। आज सुबह भी शांति कॉलोनी चौक में एक दर्दनांक दुर्घटना घटी। जिसमें महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही महिला का पति घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिला के ग्राम तितुरगहन की रहने वाली महिला मैती बाई साहू अपने पति और जेठ के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर नगरी क्षेत्र अपनी मायके जा रही थी। वही शहर के शांति कॉलोनी के पास सामने से रेत लेकर आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला के पति को मामूली चोटें आई है और उसका जेठ सुरक्षित है। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया गया है।