छत्तीसगढ

डीडी नगर सेक्टर -1 पानी टंकी से आज शाम नहीं होगी सप्लाई, सफाई कार्य जारी

रायपुर। राजधानी में पीलिया के बड़ी संख्या में मरीज सामने आने के बाद एक बार फिर निगम प्रशासन हरकत में आया है। महापौर एजाज ढेबर ने शुक्रवार को रावणभाटा फ़िल्टरप्लांट में फ़िल्टर बेड की सफाई अपने सामने ही करवाई। इन्टेकवेल में नाला डाइवर्ट करने के कार्य की प्रगति भी देखी। महापौर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने हरसंभव आवश्यक कदम उठाए जाए। इसमें कोई लापरवाही या हिला-हवाला सहन नहीं किया जाएगा। इसी कड़ी में नगर निगम जल विभाग आज 11 अप्रैल को डीडी नगर सेक्टर -1 की पानी टंकी की सफाई करवा रहा है।

सुबह पानी की सप्लाई करने के बाद से सफाई कार्य शुरू किया गया है। कार्य के चलते 11 अप्रैल को डीडीनगर सेक्टर -1 पानी टंकी में जल का भराव नहीं हो पाएगा। इस कारण उक्त पानी टंकी से संबंधित वार्डों में शाम को जलापूर्ति प्रभावित होगी। 12 अप्रैल को सुबह जलापूर्ति रोजाना की तरह सामान्य हो जाएगी। यह जानकारी देते हुए नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद खेर ने कहा कि शुक्रवार को 10 श्रमिकों की विशेष टीम की सहायता से अमलीडीह पानी टंकी की भी सुबह की नियमित जलापूर्ति के बाद जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सफाई कराई गई। कार्य के चलते पानी टंकी में जल का भराव नहीं हो पाने के कारण शाम को टंकी से संबंधित वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button