छत्तीसगढ
तारण प्रकाश सिन्हा कोरोना से जंग जीतकर लौटे अपने घर…कहा- ईश्वर की कृपा और आप सबकी शुभकामनाओं से जीता जंग

सीएसआईडीसी के 21 अफसर-कर्मी पॉजिटिव
तेलीबांधा स्थित उद्योग भवन हाट स्पाट बन गया है। यहां सीएसआईडीसी के 21 अफसर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खास बात यह है कि एमडी अरूण प्रसाद पहले ही पाजिटिव हो चुके हैं। बताया गया कि कोरोना संक्रमण से इंजीनियर राकेश देवांगन की मृत्यु और आधा दर्जन कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद सीएसआईडीसी के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ। इनमें से 21 अफसर और कर्मचारी पाजिटिव पाए गए हैं। यह भी बताया गया कि सीएसआईडीसी के मार्केटिंग सेक्शन के अफसर और कर्मियों का कोराना टेस्ट नहीं हो पाया है।