छत्तीसगढव्यापार

तीसरी लहर से व्यापारियों को किया सतर्क चेम्बर और कैट ने ली संयुक्त बैठक

रायपुर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कैट सी.जी.चेप्टर के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार दोशी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर एवं कैट सी.जी.चेप्टर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना की रोकथाम हेतु जागरूकता के संबंध में आज शाम 4 बजे व्यापारिक संघों की बैठक आयोजित की गई।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बैठक में उपस्थित सभी एसोसियेशनों/ संघों के पदाधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा कि आज यदि हम जागरूक नहीं हुए तो कोरोना की तीसरी लहर के लाकडाउन से बच नहीं पायेंगे।

सर्वप्रथम आप सब कोविड-19 के नियमों का पालन शत् प्रतिशत ईमानदारी से करें । आप, आपके परिवार, आपके मुहल्ले, आपके परिजनों आदि को यदि वैक्सीनेशन नहीं लगा हो तो उन्हें वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें एवं वैक्सीन अवश्य लगवायें। टीम वर्क में बहुत ही ताकत है, हम चाहते हैं कि शासन एवं चेम्बर सामंजस्य के साथ युद्ध स्तर पर काम करते हुए तीसरी लहर के प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिये प्रयास करे ताकि हमारे व्यापारियों की दुकान खुले रहे।

पारवानी ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानों में मास्क अवश्य रखें, स्वयं अपने कर्मचारी एवं उपभोक्ताओं को मास्क पहनने हेतु अवश्य प्रेरित करें एवं बिना मास्क दुकान में प्रवेश न करने दें साथ ही सोशल डिस्टेंसिग एवं सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें।

पारवानी ने कहा कि चेम्बर द्वारा प्रशासन की मदद से टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन हेतु अभियान चलाया जा रहा है उसे गति देने की आवश्यकता है। कोरोना जागरूकता हेतु सभी दुकानों में श्छव डंेा छव ैंसमश् का स्टीकर चिपकाया जायगा।

पारवानी ने व्यापारिक संघों के पदाधिकारियों से आग्रह किया के वे अपने-अपने संघ के सदस्यों की बैठक लेकर उन्हें जागरूक करें। हमारे कारण से छत्तीसगढ़ लाकडाउन नहीं होना चाहिये।

बैठक के पश्चात् चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में रायपुर जिलाधीश से भेंटकर चेम्बर की तैयारियों से अवगत कराया गया और बताया गया कि चेम्बर द्वारा कोरोना से बचाव के लिये व्यापक जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। चेम्बर ने शासन को टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन हेतु पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता प्रकट की एवं शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का वचन दिया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कैट सीजी चेप्टर के अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, चेम्बर सलाहकार दीपक बल्लेवार, भरत बजाज एवं नरेन्द्र दुग्गड़, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी , राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कार्यकारी महामंत्री विकास आहूजा, कपिल दोशी, कार्यालय प्रभारी नरेश गंगवानी, उपाध्यक्ष-निलेश सेठ, टी.श्रीनिवास रेड्डी, नरेश ठक्कर, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, विकास पंजवानी, रामकुमार शुक्ला, हरीश तोलानी, सुनील मंसानी, विनोद कुमार साहू, संगठन मंत्री- प्रवीण पटेल, महेन्द्र कुमार बगरोड़िया, वैभव सिंहदेव,मंत्री- राजेन्द्र खटवानी, विजय पटेल, दिलीप इसरानी, दिनेश पटेल, महेन्द्र गढ़ेवाल, सौम्य कुमार जैन, दीपक लढ्ढा, नीलेश मूंदड़ा, आनंद गायधने, ए.के. त्रिपाठी, अनेश बजाज, सुनिल सोनी, जैन जितेन्द्र गोलछा, राकेश वाधवानी, शंकर बजाज, गोविंद चिमनानी, शंकर सचदेव, राकेश राघवानी, अमित अग्रवाल, मयंक त्रिपाठी, संास्कृतिक मंत्री – आलोक शर्मा एसोसिएशन के पदाधिकारी- नरिंदर सिंह, जय नानवानी, हिमांशु वर्मा, विक्रांत राठौर, एस.सी. खेत्रपाल, दर्शन निहाल, आनंद गुप्ता, दिलीप केड़िया, प्रकाश अग्रवाल, रमेश ठक्कर, श्याम माहेश्वरी, अमरदास खट्टर, सुरेश वाधवानी, गोल्डी जैन, बी.आर. मोदी, मनीष खंडेलवाल, विजय जदवानी, राकेश अग्रवाल, कमल लहेजा, कलीराम साहू, सतीश जैन, दीपक विधानी, अजय अग्रवाल, रूपेश टंक, मिक्की दत्ता, कपिल राठौर , रमन पिल्लई, लोकेश चंद्रकांत जैन, प्रवीण पटेल, वी.सतीश कुमार, इश्वर पटेल, नरेन्द्र हरचंदानी, महेश प्रसाद राय, बी.के. सिंह, रविन्द्र भसीन, हरमैल सिंह, कन्हैया लाल, पारसमल होतवानी, संदीप जेठानी, अमर ढिंगानी ़, चरनजीत सिंह ओबेराय, दीपक अठवानी, सुनिल धुप्पड़, विनोद कुमार साहू, योगेन्द्र नारंग, गोविंद चिमनानी, पुरूषोत्तम कुमार देवांगन, रविकांत तिवारी, दिलीप केवलानी, महेन्द्र तलरेजा, एन.के. जैन, दर्शन होतवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button