त्रिसाप्ताहिक सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब रायपुर तक

रायपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 12771 / 12772 सिकंदराबाद–नागपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का विस्तार रायपुर तक कर दिया गया है। यह गाड़ी दिनांक 23 दिसंबर 2019 को सिकंदराबाद से रायपुर के लिये रवाना होगी और रायपुर से 24 दिसंबर 2019 को सिकंदराबाद जाएगी । इस गाड़ी का बल्लारशाह, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, स्टेशनों पर होते हुए रायपुर आएगी ।
गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद -रायपुर एक्सप्रेस सिकंदराबाद से सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सिकंदराबाद से 22:15 बजे छूटेगी अगले दिन दोपहर 13:50 बजे रायपुर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 12772 रायपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को रायपुर से सिकंदराबाद के लिए 16:30 बजे प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन 08:25 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में 02 एसएलआर 04 सामान्य श्रेणी, 09 स्लीपर , 3 एसी थ्री, 2 एसी टू कोच रहेंगे कुल 20 कोचों के साथ यह गाड़ी चलाई जा रही है ।
इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है –
12771 सिकंदराबाद -रायपुर एक्सप्रेस
(सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार)
स्टेशन 12772 रायपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस
(मंगलवार, गुरुवार, शनिवार)
पहुंच छूट
पहुंच छूट
22.15 सिकंदराबाद 08.25
04.25 04.30 बल्लारशाह 01.40 01.45
08.30 08.40 नागपुर 21.50 22.00
10.23 10.25 गोंदिया 19.37 19.39
11.45 11.47 राजनांदगांव 17.52 17.54
12.25 12.30 दुर्ग 17.25 17.30
13.50
उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल मे दोहरीकरण
रायपुर। उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के कानपुर -टूंडला सेक्शन में गोविंदपुरी- भीमसेन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण एवं गोविंदपुरी में लूप -लाइन कार्य होने के कारण 18203 दुर्ग -कानपुर द्वि -साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24 दिसंबर, 2019 एवं 12 जनवरी, 2020 तथा 18204 कानपुर- दुर्ग द्वि -साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 दिसंबर 2019 एवं 13 जनवरी 2020 को रद्द रहेगी ।