थम नहीं रहा कोरोना का तांडव: ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में लॉकडाउन, अमेरिका में भी हालात बिगड़े; जानें- अन्य देशों का हाल
वाशिंगटन, 12 अगस्त। वैश्विक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा गुरुवार सुबह 204,626,055 हो गया वहीं इस घातक महामारी के कारण अब तक कुल मृतकों की संख्या 4,323,778 हो गई है। इससे बचाव के लिए दुनिया भर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के तहत अब तक 4,527,816,903 खुराकें दी जा चुकी हैं। ये आंकड़े आज सुबह अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी है।
डेल्टा वैरिएंट से जूझ रहा ऑस्ट्रेलिया, सिडनी व मेलबर्न में लॉकडाउन
ऑस्ट्रेलिया अभी कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से जूझ रहा है जो सबसे अधिक संक्रामक है। इस वैरिएंट के कारण देश के सबसे बड़े शहर सिडनी व मेलबर्न के हालात खराब हैं और यहां सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। केवल सिडनी में 24 घंटे के दौरान 239 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां लॉकडाउन की सख्त पाबंदियों को लागू करने के लिए सेना बुलाई गई है। वहीं मेलबर्न में लॉकडाउन को 19 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
बदतर हाल में अमेरिका
महामारी की शुरुआत से ही देश के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की हालत बदतर है। यहां अब तक कुल संक्रमण का आंकड़ा 36,185,761 और मृतकों की संख्या 618,454 है। अमेरिका के बाद संक्रमितों के मामले सबसे अधिक भारत में हैं। यहां महामारी की शुरुआत में उतने अधिक मामले नहीं आए लेकिन दूसरी लहर में देश को कठिनाइयों और मुश्किलों का सामना करना पड़ा। संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर भारत है और यहां अब तक कुल 32,036,511 मामले आ चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों के मामलों में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील है जहां अब तक 565,748 संक्रमितों की जान चली गई है।
30 लाख से अधिक मामलों वाले देश-
ब्राजील (20,245,085), फ्रांस (6,440,082), रूस (6,425,918), यूके (6,176,023), तुर्की (5,996,194), अर्जेंटीना (5,052,884), कोलंबिया (4,852,323), स्पेन (4,660,473), इटली (4,413,162), ईरान (4,281,217), जर्मनी (3,808,838), इंडोनेशिया (3,749,446) और मेक्सिको (3,020,596)।
इन देशों में हो चुकी 1 लाख से अधिक संक्रमितों की मौत
भारत (429,179), मेक्सिको (246,203), पेरु (197,102), रूस (164,413), यूके (130,921), इटली (128,304), कोलंबिया (122,953), फ्रांस (112,620), इंडोनेशिया (112,198) और अर्जेंटीना (108,388)।