थर्ड जेंडर को मिला सूखा राशन, समुदाय ने जताया आभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय समुदाय ने आभार व्यक्त करते कहा कि दुनिया में आज भी इंसानियत है। जो हम जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के तृतीय लिंग समुदाय को सूखा राशन एवं राहत राशि का वितरण किया जा रहा है।
कोविड-19 महामारी के समय समाज का हर वर्ग प्रभावित है।
आम लोग अपने परिवार के पास लौट रहे हैं। समुदाय के पास ना तो परिवार है और ना ही आजीविका का कोई साधन!
भिक्षावृत्ति, नाचना गाना, मजदूरी बंद होने के कारण समुदाय पूरी तरह से प्रभावित है।
समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ श्रम विभाग छत्तीसगढ़
नगर निगम रायपुर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं और जजमान के सहयोग से सूखा राशन और राहत राशि बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग ,धमतरी, बलोदा बाजार, महासमुंद, रायपुर एवं अन्य जिलों में वितरित किया गया है। छत्तीसगढ़ तृतीय लिंग सामुदायिक संगठन मितवा समिति ने कहा कि इस महामारी से हम सबका जीवन बदल गया है। हम लोगों ने कभी नहीं सोचा था। कि ऐसा दिन भी आएगा। छत्तीसगढ़ के तृतीय लिंग समुदाय ने विभिन्न विभाग मंत्रालय, एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को दिल से आभार व्यक्त किया है।