छत्तीसगढ

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के सिलयारी स्टेशन पर, नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के सिलयारी स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण का कार्य 31 दिसम्बर 2019 को पूर्ण कर लिया गया है इस ब्रिज का कार्य दिनांक 15 फरवरी 2019 से किया जा रहा था इस ब्रिज के बनने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने में सहूलियत होगी। यह प्लेटफार्म रेलवे परिक्षेत्र को जोड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 – 3 से जुड़ा हुआ है । यह प्लेटफार्म पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए संरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है इस फुट ओवरब्रिज की कुल लंबाई 60 मीटर है एवं चौड़ाई 2.5 मीटर है। इस फुट ओवरब्रिज में भी 35 एवं 25 मीटर के स्पान लगे हुए हैं। यह फुट ओवर ब्रिज लगभग 1.2 करोड़ की लागत से बनाया गया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता ने फुट ओवरब्रिज बनने पर यात्री सुविधा में बढ़ोतरी के लिए इंजीनियरिंग विभाग की प्रशंसा की।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button