छत्तीसगढ
दर्शकों एवं खिलाड़ियों के उत्साह के बीच मुख्यमंत्री ने बैंटिग कर लगाये चौके-छक्के

रायपुर, 1 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय दन्तेवाड़ा के स्टेडियम ग्राउड में आयोजित ’’पूना दन्तेवाड़ा माड़ाकाल’’ (नया दन्तेवाड़ा बनायेगे) क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान दर्शकों एवं खिलाड़ियो के भारी उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री स्वयं को रोक ना पाए और उन्होंने बैंटिग में हाथ आजमाकर चौके-छक्के जड़े।
फ्लड लाइट के दुधिया रोशनी में आयोजित यह फायनल मैच का मुकाबला जनप्रतिनिधि एकादश और मीडिया एकादश के मध्य हुआ। मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय प्राप्त करने के बाद टॉस प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जनप्रतिनिधि एकादश की टीम ने सुपर ओवर मुकाबला खेलते हुये एक ओवर में 16 रन बनाकर यह मुकाबला जीता।