छत्तीसगढ

दलहनी फसल को प्रोत्साहन हेतु 2 हज़ार हेक्टर खेत के मेडो में अरहर की फसल

रायपुर। रायपुर जिले में दलहनी फसल को बढ़ावा देने हेतु खेत की ऊंची भूमि जहां पर धान फसल की नही हो सकती,ऐसे अलाभकारी खेती अथवा कम उत्पादन को लाभकारी में बदलने के लिए जिले के चयनित गोठान ग्रामों के मेडो पर अरहर फसल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत 2.5 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से मेडो में अरहर बीज नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाना प्रावधानित है ।

जिले के गोठनो में इस योजना के तहत 2 हज़ार हेक्टेयर में कलस्टर एप्रोच में कृषकों का चयन किया गया है।फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने में उन्नत एवं प्रमाणिक बीज का योगदान 10 से 15 प्रतिशत होती है।इसके साथ ही उच्चहन धान की आलाभकारी खेती को लाभकारी एवं कम लागत उत्पादन तकनीक की सहायता से लाभकारी बनाया जा सकता है। विभागीय योजनाओं एवं कृषि से संबंधित तकनीकी जानकारी हेतु क्षेत्रीय कृषि अधिकारी अथवा किसान हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800 2331 850 जिला रायपुर से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button