छत्तीसगढ

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के नेताओं के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंस, ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलने के निर्देश

रायपुर, 19 अगस्त। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश के पदाधिकारियों से चर्चा की व उन्होंने कहा इस कोरोना संकट के समय हमें लोगो की मदद करनी चाहिए व इसके लिए उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर ऑक्सिमिटर गिफ्ट में देने को कहा था जिसकी गंभीरता को लेते हुए देश भर से उनके चाहने वालो ने उन्हें लगभग 30000 के करीब ऑक्सिमिटर गिफ्ट किया जिसे वे अन्य राज्यो में पार्टी पदाधिकारियों को भेज कर हर शहर व गांव में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलने की बात कही उन्होंने इससे संबंधित जानकारी पदाधिकारीयो को दिया व इसकी बारीकी को समझाया।
इसकी तैयारी करते हुए व आम आदमी पार्टी अपने संगठन निर्माण में में लगी हुई है छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी पदाधिकारी व जिला स्तर के पदाधिकारियों को एक एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी गयी है व जिसकी रिपोर्ट वह प्रतिदिन ले रहे है।
आपको बता दे कि उन्होंने प्रदेश को तीन जोन में बांटकर उसके पदाधिकारी घोषित किये हैं।

जिसमे नार्थ जोन जिसमे सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चापा लोकसभा आती है। उसमें उन्होंने प्रफुल्ल बैस को प्रभारी बनाया है।
सेंट्रल जोन जिसमे बिलासपुर, रायपुर, महासमुंद, दुर्ग लोकसभा आती है। इसमें उत्तम जायसवाल को प्रभारी बनाया है।

साउथ जोन जिसमे राजनांदगांव, कांकेर व बस्तर लोकसभा आती है यंहा के प्रभारी कोमल हुपेंडी जी को बनाया है।

सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभाओं में सघन दौरा का कार्यक्रम चल रहा है व प्रदेश पदाधिकारी व जिला के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें जिस विधानसभा की जिम्मेदारी दी गयी है उन विधानसभा में बैठक कर वे रोजगार आंदोलन समिति का गठन कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button