दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने किया फायर ब्रिगेड को फोन, शटर खुला तो और ज्यादा फैली लपटें
रायपुर, 20 अप्रैल। रायपुर के फुल चौक इलाके में मंगलवार की दोपहर एक दुकान में आग लग गई। लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद थी। आसपास के रहने वाले लोगों की नजर शटर के अंदर से निकलते धुएं पर गई। फौरन लोगों फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। कुछ ही देर में फायर टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद शटर खोलकर आग बुझाने का काम शुरू हुआ। अंदर लपटें उठती दिख रही थी। इलाके की बिजली काटकर रेस्क्यू का काम किया जा रहा है।
लग गई लोगों की भीड़
घटना फुल चौक के जेएन पांडे मार्ग की है। आई क्लिनिक के पास की संकरी गली में स्थित दुकान में आग लगी है। फिलहाल आग लगने की पुख्ता वजह पता नहीं चली है, मगर सूत्रों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में पड़ा सामान चिंगारियों की चपेट में आकर धधकने लगा। आग की खबर सुनकर लॉकडाउन के बाद भी लोगों की भीड़ जुटने लगी। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा।