नंबर एक का लक्ष्य पूरा करने नाले में उतरे Mayor
रायपुर, 1 जनवरी। दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने जिस तरह जनवरी की शुरुआत मजदूरों के बीच बिताई, शहर के मेयर भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते नजर आए। लक्ष्य एक रायपुर शहर को 2022 तक देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाना।
हाथ में ग्लब्स और शरीर में सफाई मित्र का ड्रेस कोड पहने जब महापौर ढेबर नाले में उतरकर कचरा साफ कर रहे थे तो देखने वाले भी हैरान हो गए। उन्होंने साल 2022 के पहले दिन कि शुरुआत 46 वार्ड के मौलाना अब्दुल ररुफ के हनुमान नगर के बड़े नाले की सफाई से की।
ढेबर ने कहा, नगर निगम रायपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रयपुर की रैंकिंग को टॉप पर लाने की कोशिश में है, इसके लिए हर स्तर पर हम कोशिश करेंगे। इसके लिए हम सफाई मित्रों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
सफाई मित्रों का हुआ सम्मान
रायपुर नगर निगम की तरफ से सुबह सफाई मित्रों (सफाईकर्मियों) के सम्मान का आयोजन भी किया। साल के पहले दिन शहर की गलियों सड़कों को साफ करने वाले कर्मचारियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महापौर एजाज ढेबर ने सम्मानित भी किया।