नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने सुन्दर नगर में सघन दौरा, 30 घरों के विंडो कूलरों में जमा पानी खाली करके केमिकल दवा छिड़काव किया

रायपुर, 19 अगस्त। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व एवं जोन 5 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर, जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू की उपस्थिति में जोन 5 के अंतर्गत आने वाले पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के तहत आने वाले सुन्दर नगर, ओम सोसायटी क्षेत्र में डेंगू के मरीज के घर के आसपास क्षेत्र में सघन एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट एवं फागिंग अभियान चलाया। नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही के मार्गदर्शन में जोन नम्बर 5 के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुन्दर नगर एवं ओम सोसायटी क्षेत्र में लोगों के मध्य डेंगू के प्रति जनजागृति लाने अभियान जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री ठाकुर, जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री साहू की उपस्थिति में व्यापक रूप में चलाया गया। इस दौरान जोन 5 के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा ओम सोसायटी, सुन्दर नगर क्षेत्र में 30 घरों में विंडो कूलरों में जमा पानी तत्काल खाली करवाया एवं उनमें व्यापक तौर पर केमिकल दवा का छिड़काव किया गया। लोगों से आव्हान किया गया कि अपने घर पर अथवा घर के आसपास कहीं पर भी पानी का जमाव ना होने देवें, पानी का जमाव दिखते ही जोन 5 के स्वास्थ्य विभाग में तत्काल इसकी जानकारी देवें, ताकि टीम भेजकर पानी के जमाव की समस्या तुरन्त दूर की जा सके।