छत्तीसगढ
निर्धारित से अधिक दर पर दूध विक्रय एवं लॉकडाउन नियम तोड़ने पर टंडन डेयरी को किया सीलबंद

रायपुर, 9 अगस्त। निर्धारित दर से अधिक दर पर दूध विक्रय करने एवं लॉकडाउन नियम तोड़ने पर टंडन डेयरी को सीलबंद किया गया। यह कार्यवाही नगर निगम जोन 3 की टीम द्वारा की गई।
रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार एवं आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने एवं निर्धारित दर से अधिक दर पर दूध का विक्रय करने की जन शिकायत मिलने के बाद अधिकारीगण निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद जोन 3 के जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत के नेतृत्व एवं जोन नगर निवेश सहायक अभियन्ता राकेश अवधिया, जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल, सहायक राजस्व निरीक्षक जीतेन्द्र नियाल, इम्तीयाज खान, गेंदूराम देवदास, स्वच्छता प्रेरको, सिविल लाइन पुलिस थाना बल की उपस्थिति में तत्काल ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया।