नेटन्यूरोकन-19 का राष्ट्रीय कांफ्रेंस 17-18 को, देश-विदेश से जुटेंगी चाइल्ड एक्सपर्ट
रायपुर। नेट न्यूरोकॉन-19 का राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन 17 व 18 अगस्त को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन समिति के प्रमुख डॉ संजय शर्मा, डॉक्टर कविंद्र सरभाई, डॉ अनूप वर्मा, डॉ शारदा फुलझेले, डॉ कनक रमनानी ने सयुंक्त रूप से बताया। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय संगोष्ठी में देश-विदेश से लगभग 12 दर्जन से अधिक नामचीन न्यूरोलॉजिस्ट और शिशु न्यूरोलॉजि एक्सपर्ट अपने नए-नए शोध निदान देंगे, साथ ही वह इलाज पद्धति पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से बच्चों में मिर्गी की बीमारी, सर दर्द, मस्तिष्क दिव्यांगता, वंशानुगत न्यूरोलॉजिकल बीमारियां, न्यूरो जेनेटिक्स मूवमेंट डिसऑर्डर, पीडियाट्रिक्स बायोलॉजी पर विशेष चर्चा होगी।
इस संगोष्ठी में दिमाग की टीवी पर एक अलग से सत्र आयोजित किया जाएगा। बच्चों में होने वाली ब्रेन स्ट्रोक पर डॉ लोकेश लिंगप्पा विशेष चर्चा करेंगे। इसमें भाग लेने लंदन से डॉ सुषमा गोयल आएंगी। डॉ गोयल बच्चों में मिर्गी की बीमारी में ईईजी की उपयोगिता पर एक विशेष संबोधन प्रस्तुत करेंगी। इसी तरह मस्तिष्क दिव्यांगता में आधुनिक विकसित ईलाज पर डॉ कविता श्रीवास्तव मस्तिष्क ज्वर पर विशेष परिचर्चा करेंगे।