नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा, धनोरा के जिम्मेदारों पर हो अपराधिक मामला दर्ज
रायपुर, 7 अक्टूबर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बस्तर से बलरामपुर सहित पूरे प्रदेश में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नही हैं। प्रदेश में हालत भयावह तो ,प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा की चिंता छोड़कर, प्रदेश सरकार केवल अपने दिल्ली दरबार को खुश करने के लिये सत्याग्रह कर रही है। यह असत्य की बातों का दुराग्रह है। उन्होंने कहा कि बस्तर के धरोना में एक नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक अनाचार के घटना की सूचना ने हम सब को दुखी किया है। जिस तरह से न्याय नही मिलने से उस बेटी ने आत्यहत्या कर ली और अब उसके पिता की भी आत्महत्या की कोशिश ने सबको चिंतित किया है कि, आखिर बस्तर में क्या हो रहा है? इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जानी चाहिये। लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ। उन्होंने कहा कि पीडिता परिवार को तत्काल न्याय मिले और इस घटना में सारे दोषियों पर मामला दर्ज हो साथ ही दोषी पुलिस अमला पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिये।