नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने घटना पर दुख जताया, कहा- नक्सलियों के समाने प्रदेश सरकार ने घुटना टेक दिया है
रायपुर, 4 अप्रैल। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बीजापुर नक्सली हिंसा में शहीद जवानों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नितियों के कारण है प्रदेश में नक्सली मजबूत हो रहे हैं। नक्सलियों से मोर्चा लेने में प्रदेश की सरकार पुरी तरह से असफल है। उन्होंने कहा कि मजबूत इरादें और ठोस रणनिति के साथ नक्सलियों के खिलाफ कारगर लड़ाई जानी चाहिये लेकिन इस दिशा में प्रदेश सरकार की कोई योजना नही दिखती है। बस्तर में लगातार नक्सली जंगलों से सड़क की ओर हैं। पूरी तरह से खुफिया तंत्र नाकाम है,केवल कागजी वादों के बीच नक्सलियों से मोर्चा लेने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे जवान मजबूत इरादों के साथ मोर्चे पर तैनात है।उनके मनोबल और मजबूत और करने की जरूरत है। लेकिन प्रदेश सरकार नक्सलियों के साथ चर्चा को प्राथमिकता दे रही है और नक्सली छद्म वेश धारण कर के केवल अपने मंसूबा को पूरा करने में जुटे हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने इस हमला में घायल जवानों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या करने की अपील की है।