छत्तीसगढ

पंचायत आम निर्वाचन के लिए 28 व 31 जनवरी और 3 फरवरी को मतदान, आदर्श आचार संहिता प्रभावशील

रायपुर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के आम निर्वाचन के लिए मतदान 28 जनवरी, 31 जनवरी और 3 फरवरी को होंगे। मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना भी होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने आज यहां आयोजित पत्रकार-वार्ता में प्रदेश में पंचायत आम निर्वाचन के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।

प्रदेश में पंचायत आम निर्वाचन के तहत एक लाख 60 हजार 725 वार्ड पंच, 11 हजार 664 सरपंच, दो हजार 979 जनपद पंचायत सदस्य और 400 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। इसके लिए प्रदेश भर में 29 हजार 525 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। पंचायत निर्वाचन के दौरान कुल एक करोड़ 44 लाख 68 हजार 763 ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीन चरणों में होने वाले मतदान के दौरान पहले चरण में 28 जनवरी 2020 को 57 जनपद पंचायतों के 12 हजार 484 मतदान केन्द्रों में, दूसरे चरण में 31 जनवरी 2020 को 36 जनपद पंचायतों के छह हजार 289 मतदान केन्द्रों में तथा तीसरे चरण में 2 फरवरी 2020 को 53 जनपद पंचायतों के दस हजार 714 मतदान केन्द्रों में वोट डाले जाएंगे। सुव्यस्थित रूप से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा एक हजार 520 क्लस्टर बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button