पति के दोस्त से पत्नी को हुआ प्यार, फिर तलाक; जब शादी की बात आई तो दोस्त मुकर गया

रायपुर, 20 फरवरी। रायपुर के कोतवाली थाने पहुंची महिला ने रोते हुए पुलिस को अपने साथ घटी घटना के बारे में पूरी जानकारी दी । महिला ने बताया कि कैसे उसके प्रेमी ने उसका शारीरिक शोषण किया । जब बात शादी करके जिंदगी भर साथ रहने की आई तो वो शातिर मुकर गया । महिला की शिकायत पर पुलिस ने इसके प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कर लिया है। अब आरोपी की तलाश की जा रही है। यह भी जांच का हिस्सा है कि कहीं आरोपी का इससे पहले कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं।
इस रिश्ते की वजह से घर टूटा
कोतवाली थाने इलाके के छोटापारा मुहल्ले में 32 साल की महिला अपने पति के साथ रह रही थी । इसके पति का दोस्त बिस्कुट सिक्का अक्सर इसके घर आया जाया करता था। पड़ोसी होने की वजह से बिस्कुट की महिला से भी खूब पटती थी। महिला और इसके पति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बिस्कुट ने इस मौके का फायदा उठाया और महिला से दोस्ती कर ली। फरवरी 2011 में यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। नवंबर साल 2020 तक दोनों के बीच का रिश्ता कायम रहा । कई बार आरोपी ने महिला का फायदा उठाते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए वह अक्सर महिला से यही दावा करता था कि वह उसे अपनाएगा और उसके साथ शादी करेगा।
महिला और बिस्कुट के रिश्ते की जानकारी महिला के पति को मिल गई ।इस बात पर दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ । अफेयर की वजह से महिला के पति ने उसे तलाक दे दिया । महिला भी बिस्कुट के साथ रहने के सपने सजाते हुए अपने पति को तलाक देने के लिए राजी हो गई। लेकिन जब बात शादी की आई तो बिस्कुट मुकर गया महिला ने कई बार कोशिश की लेकिन बिस्कुट ने महिला से मुंह मोड़ लिया। अब इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की है, कोतवाली थाने की पुलिस बिस्कुट के संबंध में जानकारी जुटा रही है। फिलहाल वह फरार है लेकिन पुलिस जल्द ही इसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।