पप्पू फरिश्ता को ब्लैकमेल कर मांग रहा था दो करोड़: एसएसपी
0 एसएसपी आरिफ शेख ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर दी जानकारी
रायपुर। फिरोज सिद्दीकी के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी की कार्रवाई को लेकर एसएसपी आरिफ शेख ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर बताया कि 29 जुलाई को पप्पू फरिश्ता ने सूचना दी कि फिरोज लगातार धमकी दे रहा है। वह लगातार ब्लैमेलिंग कर 1 करोड़ 90 लाख रुपए की मांग की गई, जिस पर पप्पू फरिश्ता ने फिरोज को 25 लाख रुपए दिया है। रुपए देने का सबूत फरिश्ता के पास हैण्। फिरोज का एकसूत्री काम कि वह रसूखदार लोगों से बातचीत को रिकार्ड कर उसे वायरल करता फिर धमकी देता था। पुलिस ने 384 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने बताया कि फिरोज सिद्दीकी के तीन जगहों पर छापेमार कार्रवाई की गई। फिरोज बड़े लोगों का स्टिंग कर ब्लैकमेल करता था। घर जितने चीजे जब्त की गई है, उसका आंकलन किया जा रहा है। ये मामला जुलाई 2018 का है। पुलिस के संज्ञान में आया तो कार्रवाई की गई है। जांच में पता चलेगा की सीडी किसकी थी। अंतागढ़ मामला अलग है, इसलिए इस मामले से उसका कोई संबंध नहीं है। पप्पू फरिश्ता को अपने जान का डर था इसलिए उसने एक साल बाद शिकायत दर्ज कराई है। रात में दबिश देने की बात को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपी के फरार होने के फिराक में था इसलिए रात को एक बजे दबिश दी गई। फिरोज सिद्दीकी के घर से कंप्यूटर, सीडी, पेन ड्राइव जब्त की गई। उसकी जांच की जाएगी और इस मामले में जो भी लोग शामिल होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।