परियोजना मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड आगामी 7 अगस्त को आयोजित लोक सुनवाई आगामी आदेश तक स्थगित

रायपुर, 5 अगस्त। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने नायब तहसीलदार, खरोरा तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा के प्रतिवेदन के आधार पर आगामी 07 अगस्त को आयोजित होने वाली लोक सुनवाई को स्थगित कर दिया है।ज्ञात हो कि परियोजना मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (यूनिट वैकुंठ सीमेंट वस), पास्ट बैकुंठ, जिला रायपुर (छ.ग.) के द्वारा ग्राम खरोरा एवं केसला, तहसील तिल्दा, जिला रायपुर में प्रस्तावित केसला लाईम स्टोन माईन ब्लॉक की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 7 अगस्त को स्पोर्ट्स स्टेडियम, उप तहसील कार्यालय खरोरा के पास में रखा गया था।इस लोक सुनवाई में लगभग एक हज़ार लोगों के सम्मिलित होने की संभावना व्यक्त की गई थी।कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए आगामी आदेश तक लोक सुनवाई को स्थगित किया गया है।