पार्ट-2 से घबराई हुई है सरकार: धर्मलाल कौशिक
0 फिरोज सिद्दीकी को कुछ हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार?
रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी को पूछताछ के लिए पुलिस की टीम सिविल लाइन थाने लाई हुई है। मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अंतागढ़ टेपकांड की पार्ट टू आने से घबराई हुई है। पुलिस द्वारा आनन-फानन में की गई कार्रवाई सवाल उठाती है। पहले भी पुलिस की मिली भगत से कैदियों में पुलिस कस्टडी में मौत हुई है। इसमें भी ठीक उसी तरह ही एक साजिश की आशंका है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि अंतागढ़ टेपकांड मामले का फिरोज सिद्दीकी मुख्य हिस्सा है। सरकार डर रही है कि वो कुछ नया खुलासा कर दे। यही वजह है कि पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को लगातार पुलिस हिरासत में हो रही मौत और इस तरह के मामले को लेकर जवाबदेही तय करनी होगी। अगर फिरोज सिद्दीकी को कुछ हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा?