पिथौरा मंडी में शीध्र शुरू होगी धान की खरीद, कमिश्नर ने मंडी प्रांगण का किया निरीक्षण
रायपुर। रायपुर संभाग के कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र ने आज पिथौरामंडी का अवलोकन किया और इस मंडी के माध्यम से खुली बोली के द्वारा धान खरीदी का कार्य शीध्र शुरू करने के निर्देश दिए।
अवैध धान के परिवहन एवं भण्डारण करने वाले धान माफियाओं पर विशेष निगाह रखने और तत्पतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है वे लिमिट से अधिक धान उत्पन्न करने वाले किसानों के धान विक्रय के लिए मंडियों के माध्यम से व्यवस्था करवायें। कमिश्नर ने स्वयं भी आज पिथौरामें अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और मंडी सचिव को तत्काल लाइसेंस के माध्यम से धान खरीद करने को कहा।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों के बाद किसानों के बचे शेष धान, छोटे व्यापारियों, कोचियों के धान विक्रय के लिये मंडी के माध्यम से व्यवस्था करने को कहा है। इससे व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा, मण्डी समितियों का आय स्त्रोत बढ़ेगा तथा किसानों और व्यापारियों को लाभ होगा।