पीएम मोदी को सुब्रमण्यम का पत्र, भ्रष्टाचार के हाई प्रोफाइल मामलों में देरी से BJP की छवि हो रही खराब

नई दिल्ली, 4 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान ऐसे हाई प्रोफाइल भ्रष्टाचार के मामलों की और खींचा है जो सुनवाई के लिए अदालत में लंबित हैं। पत्र लिखकर भाजपा सांसद ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी चिदंबरम राबर्ट वाड्रा समेत कई अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलों के लंबित मुकदमों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि इन मामलों में प्रासीक्यूशन में हो रही देरी भाजपा की छवि को नुकसान हो रहा है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने इस पत्र में 2G घोटाले, एयरसेल मैक्सिस व नेशनल हेराल्ड जैसे भ्रष्टाचार के मामलों का जिक्र किया है। उन्होंने इस मामलों के आकलन के लिए इंटर डिपार्टमेंटल मानिटरिंग बडी के गठन की मांग की है।
I have written a detailed letter dt 2nd Sept 2021 to @narendramodi @PMOIndia drawing his attention to the delays of High Profile Corruption Court cases pending in various Courts & the need to monitor & expedite them. 👇 pic.twitter.com/nN7pSLsrAe
स्वामी ने आरोप लगाया कि वाड्रा के खिलाफ दर्ज कालेधन के मामले में भी कुछ खास नहीं हुआ है। ट्विटर पर स्वामी ने बताया कि यह पत्र उन्होंने प्रधानमंत्री को 2 सितंबर 2021 को लिखी थी। प्रधानमंत्री को पत्र में स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित 2जी घोटाले की अपील, एयरसेल मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया रिश्वतखोरी मामले में पी चिदंबरम और उनके बेटे का केस व नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर चल रहे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ केस का जिक्र किया है।
वर्ष 2014 में पार्टी ने ऐसे ही मामलों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी। भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे गए इस दो पेज की चिट्ठी को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘केंद्र में UPA के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के कई मामले आए थे। इसमें शक नहीं कि सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के ऐसे कई मामलों के अभियोजन में काफी अधिक देरी हुई है।’