पीलिया के लिए 6 परीक्षण सत्रों का हुआ आयोजन, गर्भवती माताओ की स्वास्थ्य और रक्त परीक्षण के विशेष निर्देश

रायपुर। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन रायपुर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा आज 6 परीक्षण सत्र का आयोजन किया गया। शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण किया जा रहा है।
आज परीक्षण सत्र दलदल सिवनी मोवा का संभागीय संयुक्त संचालक डाॅ. सुभाष पाण्डेय व श्री अंशुल शहरी कार्यक्रम प्रबधंक द्वारा भ्रमण किया गया। परीक्षण सत्रों पर संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा परीक्षण सत्र में उपस्थित मितानिनों को घर-घर भ्रमण करने व पीलिया मरीजों की पूरी जानकारी रखने के लिये निर्देशित किया गया। उन्होंने नागरिकों से दूषित पानी के सेवन नही करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शर्करा युक्त ताजे फल का उपयोग पीड़ितों को अवश्य किया जाना चाहिए।
संभागीय संयुक्त संचालक डाॅ. सुभाष पाण्डेय की अध्यक्षता में आज पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा गठित काम्बेक्ट टीम के प्रभारियों की बैठक शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ियारी में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मीरा बघेल, सिविल सर्जन डाॅ. रवि तिवारी, डी.एच.ओ. डाॅ. एस. के. सिन्हा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री अंशुल एवं स्वतंत्र राहंगडाले उपस्थिति थे।
बैठक में मुख्य रूप से काम्बेक्ट टीम के प्रभारियों को प्रभावित क्षेत्रों में ए.एन.एम. एवं मितानिनों के माध्यम से सर्वे कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित किया गया। पीलिया पीड़ित मरीजों के घर के सभी सदस्यों का रक्त परीक्षण (बिलिरूबीन) करने, रायपुर शहर के निजी अस्पतालों में ईलाज ले रहे पीलिया मरीजों की जानकारी प्राप्त कर उक्त क्षेत्रों का भी सर्वे कराने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा काम्बेक्ट टीम प्रभारियों को गर्भवती माताओं के जांच व रक्त परीक्षण हेतु विशेष रूप से ध्यान देने हेतु निर्देशित किये गये।
आज के 6 परीक्षण सत्रों में 422 मरीजों को देखा गया ,जिसमें पीलिया संभावित मरीज के रक्त परीक्षण हेतु 114 टेस्ट जिला अस्पताल पण्डरी के हमर लैब में भेजा गया है। वर्तमान में जिला अस्पताल में 67 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।