पूर्व केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रायपुर, 7 अक्टूबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चन्द्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।
भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला द्वारा प्रदेश के किसानों के समर्थन में एवं कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने के बाद प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लिखा है कि, प्रदेश में किसानों की ही चुनी सरकार द्वारा जिस तरह किसान प्रताड़ित किये गए, वह एक दुखद अध्याय है। हालात इतनी खराब रही कि आज जब अगली फसल लगभग तैयार है, तब भी किसानों को पिछले वर्ष के धान का पूरा मूल्य नहीं मिल पाया है। विगत पंद्रह-सत्रह वर्षों में प्रदेश में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति कभी निर्मित नहीं हुई।
अतः पुराने खराब अनुभवों के आलोक में आपसे यह निवेदन है कि निम्न बिन्दुओं पर त्वरित निर्णय लेने का निर्देश शासन को देने की कृपा करें, ताकि इस बार शासन किसानों के साथ अन्याय नहीं करे :-