पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दामों को लेकर सेवादल ने किया जंगी प्रदर्शन, राज्यपाल ज्ञापन सौंप PM को किया टारगेट
रायपुर, 02 जुलाई। बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर बुधवार को कांग्रेस सेवा दल के बैनर तले 5 सदस्यीय टीम ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वे केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए नए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया।
आपको बताते चलें कि लगातार 4 हफ़्तों से पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हुए हैं। इस मुद्दे को लेकर भूपेश बघेल की सरकार लगातार आक्रमक रवैया अपनाए हुए हैं। कुछ दिन पहले ही इसी मामले को लेकर जहाँ युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और पीसीसी ने एक साथ मोर्चा खोला था तो वहीं बुधवार को कांग्रेस सेवादल ने सड़क पर ताकत आजमाईश की।
कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरुण ताम्रकार का कहना है कि, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम जनता के साथ किसानों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। जबकि विश्व मे पेट्रोल-डीजल के दाम निम्न स्तर पर आने के बाद भी केंद्र सरकार किसी तरह की राहत न तो आम जनता और न ही किसानों को दे रहे हैं। वहीं यूथ विंग के अध्यक्ष ललित कुमार वर्मा ने कहा कि, भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम अन्य देशों घट रहे हैं तो दूसरी और कोरोना महामारी से आम लोग त्रस्त है, उस पर भरी बोनी के समय पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ाना, एक तरह से जनता और किसानों के कपटभरा सिद्धांत है।