छत्तीसगढ

प्रथम चरण का मतदान कल आरंग और अभनपुर में होगा, सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा मतदान

0 रायपुर जिले के 416 ग्राम पंचायतों में दो चरणों में
6 लाख 67 हजार 453 मतदाता करेगें मताधिकार का उपयोग

0 आरंग में 2,22,733 तथा अभनपुर जनपद में 1,44,203 मतदाता करेंगें अपने मताधिकार का प्रयोग

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत प्रथम चरण का मतदान रायपुर जिले के आरंग और अभनपुर जनपदों में आज 28 जनवरी को होगा। आरंग जनपद के 144 ग्राम पंचायत में 1 लाख 12 हजार 658 पुरूष तथा 1 लाख 10 हजार 71 महिला और अन्य के चार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इसी तरह अभनपुर जनपद के 93 ग्राम पंचायत में 72 हजार 6 सौ 33 पुरूष तथा 71 हजार 5 सौ 66 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। मतदान का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक है। मतदान के बाद मतदान केन्द्रों पर ही मतगणना होगी।
उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले में पहले और तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हो रहा है। इसके अंतर्गत जिले के 416 ग्राम पंचायतों में 6 लाख 67 हजार 453 मतदाता भाग लेगें, जिसमें 3 लाख 36 हजार 583 पुरूष, 3 लाख 30 हजार 854 महिला तथा 16 अन्य मतदाता शामिल है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले में जिला पंचायत के 16 पद के लिए 82 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। इसी तरह चार जनपदों के 100 जनपद पंचायत सदस्य के लिए में से 99 पदों के लिए 480 अभ्यर्थी, सरपंच के 416 पदों में से 406 पदों के लिए 1915 अभ्यर्थी और पंच के लिए 6159 पदों में से 4796 पदों के लिए 12493 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। इस तरह जिले में 5317 पदों पर 14970 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। है। जिले में सरपंच के दो और पंच पांच पदों पद कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। जनपद पंचायत सदस्य के एक, सरपंच के आठ और पंच के 1354 पदों पर केवल एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इस तरह 1363 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है।
अभनपुर जनपद सदस्य के 25 पद के लिए 98 अभ्यर्थी और आरंग के लिए 147 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग लेंगे। आरंग में सरपंच के 144 पद के लिए 635 तथा पंच के 2111 पद के लिए 4187 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत अभनपुर में सरपंच के 93 पद के लिए 405 अभ्यर्थीे तथा पंच के 1428 पद के लिए 2535 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग लेंगे।
मतगणना का कार्य सबसे पहले पंचों के निर्वाचन से संबंधित वार्डवार किया जाएगा। पंचों के मतपत्रों की वार्डवार अलग-अलग गड्डियां बनाई जाएंगी। मतपत्रों की वार्डवार छटनी मतपत्र के पीछे अंकित सुभेदक मोहर में वार्ड का क्रमांक देखकर की जाएगी। विभिन्न वार्डों के पंचों के मतगणना का कार्य पूर्ण हो जाने पर, सरपंच फिर जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए गणना का कार्य किया जाएगा। अभ्यर्थीवार मतपत्रों की संवीक्षा करते समय ऐसे मतपत्रों को अलग रख लिया जाएगा, जो संदेहास्पद हों। संदेहास्पद मतपत्रों की संवीक्षा, प्राधिकृत अधिकारी पीठासीन अधिकारी या खंड स्तर पर की जाने वाली मतगणना के मामले में विनिर्दिष्ट सहायक रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा स्वयं एक-एक करके की जाएगी।
ऐसी संवीक्षा में जो मतपत्र किसी अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में मान्य किया जाएगा उसे उस अभ्यर्थी के पक्ष में पड़े मतपत्रों की गड्डी में शामिल किया जाएगा तथा जिन मतपत्रों को अंतिम रूप से प्रतिक्षेपित किया जाएगा उनहें एक अलग गड्डी में रखा जाएगा। प्रतिक्षेपित किए गए ऐसे प्रत्येक मतपत्र को जिसे कोई अभ्यर्थी या उसका अभिकर्ता देखना चाहे उसे दिखाया जाएगा, परंतु मतपत्र को हाथ में लेकर देखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रतिक्षेपित प्रत्येक मतपत्र के पीछे उसे खारिज करने के कारण का उल्लेख करते हुए प्राधिकृत अधिकारी या यथास्थिति विनिर्दिष्ट सहायक रिर्टर्निंग आफिसर द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे।
मतगणना के लिए मतदान केन्द्र पर प्रयुक्त सभी मतपेटियों को एक के बाद एक खोला जाएगा। मतपेटियां खोलने के पहले उन्हें, उपस्थित अभ्यर्थियों या उनके अभिकर्ताओं को देखने का अवसर दिया जाएगा, ताकि वे इस बात का समाधान कर लें कि किसी मतपेटी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।
मतगणना मतदान समाप्ति के बाद सामान्यतया मतदान केन्द्र पर ही किया जाएगा। यदि किसी कारण मतगणना मतदान केन्द्र पर न कराकर विकास खण्ड मुख्यालय पर कराए जाने का निर्णय लिया गया तो इसके संबंध में अभ्यर्थी को सूचित किया जाएगा। ऐसे परिस्थिति में मतगणना सामान्यतया अगले दिन खण्ड मुख्यालय पर की जाएगी।

तीसरे चरण का चुनाव प्रचार 1 फरवरी को थमेगा

रायपुर जिले में 3 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान धरसींवा एवं तिल्दा विकासखंड में सम्पन्न कराया जाएगा। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार 1 फरवरी को रात 10 बजे से थम जाएगा।
उल्लेखनीय है कि धरसींवा जनपद के तहत 78 ग्राम पंचायतों के लिए होने वाले निर्वाचन में 1 लाख 49 हजार 646 मतदाता भाग लेगें जिसमें 75 हजार 458 पुरूष, 74 हजार 177 महिला तथा 11 अन्य है। धरसींवा जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 124 प्रत्याशी, सरपंच के 78 पद के लिए 407 प्रत्याशी और पंच के 1234 पद के लिए 2791 प्रत्याशी निर्वाचन में हिस्सा लेगें।
इसी तरह तिल्दा जनपद के तहत 101 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 50 हजार 871 मतदाता भाग लेगें जिसमें 75 हजार 830 पुरूष मतदाता तथा 75 हजार 40 महिला एवं 1 अन्य मतदाता है। तिल्दा जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 25 पद के लिए 111 प्रत्याशी, सरपंच के 101 पद के लिए 468 प्रत्याशी तथा पंच के 1386 पद के लिए 2980 प्रत्याशी निर्वाचन में हिस्सा लेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button