छत्तीसगढ

प्रदेश में उच्च शिक्षा की बदहाल स्थिति, महाविद्यालयो में प्राचार्य 246 में के 173 प्राध्यापक के पूरे सौ प्रतिशत 595 व सहायक प्राध्यापक के 1787 पद रिक्त है

रायपुर, 3 मार्च। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज विधानसभा में प्रदेश के महाविद्यालयों में स्वीकृत एवं रिक्त पदों की स्थिति ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था का मामला सदन में उठाया जिसमें शासन से जवाब आया कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 246 पद के विरुद्ध 173 पर रिक्त है प्राध्यापक 595 पथ विरुद्ध पूरे 495 पद रिक्त है सहायक अध्यापक के 3972 पद के विरुद्ध 1787 पद रिक्त है।

बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न किया था कि प्रदेश के महाविद्यालय में प्राचार्य प्राध्यापक सहायक अध्यापक के कितने पद रिक्त है जानकारी दें सत्र 2020 2021 में कितने छात्रों ने शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश लिया है उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने अपने उत्तर में बताया कि प्रदेश में प्राचार्य के 246 पर स्वीकृत है जिसमें 73 पद भरे हुए हैं वाह 173 पर खाली हैं अध्यापक स्वीकृत 595 पद में से पूरे 595 पद रिक्त है सहायक प्राध्यापक के 3972 स्वीकृत पद के विरुद्ध 2185 पद भरे हुए हैं वही 1787 पद रिक्त है वर्ष 2020 21 में कुल 273342 छात्रों ने प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button