प्रदेश सरकार को किसानों की चिंता नहीः धरमलाल कौशिक

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र को लिखकर किसानों की चिंताओं को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बीच किसानों के लिये उचित कदम उठाया जाना चाहिये लेकिन इससे इतर सरकार ने 19 फरवरी को जो टोकन किसानों को जारी हुआ है लेकिन उस दिन का धान नही खरीदा गया है। जिसके चलते किसानों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने के वादा के नाम पर सत्ता पर आई है लेकिन सत्ता में आने के 15 माह के बाद भी धान खरीदी को लेकर कोई ठोस नीति नही है। उन्होंने कहा कि अब जब कोरोना के चलते किसान परेशान है तो वहीं धान नही खरीदें जाने से किसान दोहरे परेशानियों का सामना करना कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते धान जल्द से खरीदा जाना चाहिये और साथ ही धान खरीदी केंद्रों सोशल डिस्टेंडिग का पूरी तरह से पालन किया जाये। ताकी कोरोना के खिलाफ जारी अभियान प्रभावित न हो सके।