छत्तीसगढ

प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने फहराया झंडा, rpf-सिविल डिफेंस सहित आकर्षक परेड की ली सलामी

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मे सेक्रसा ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा की अगुवाई में परेड का निरीक्षण एवं आरपीएफ, सिविल डिफेंस, स्काउट एवं गाईड, सेन्ट जान्स एम्बुलेंस एवं एनसीसी द्वारा आकर्षक परेड की सलामी ली। मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होने उपस्थित जनसमुह एवं उनके परिजनों को 71वीं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा मंडल के उपलब्धियों के बारे में बताया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता ने शांति के प्रतीक कबूतरों अनेकता में एकता का प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके पश्चात रेलवे परिक्षेत्र में संचालित स्कूली बच्चे एवं रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों द्वारा तैयार किए गए देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए गणतंत्र दिवस को सफल बनाने के लिए रायपुर रेल मंडल के संबंधित विभागों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों एवं विभागों को पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी (परिचालन) एवं डा.दर्शनीता बी. अहलूवालिया (इंफ्रास्ट्रक्चर) सहित सेक्रो की पदाधिकारिया, मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के यूनियन के प्रतिनिधिगण, मीडिया के सदस्य स्कूली बच्चे रेल कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button