प्रवासी श्रमिकों ने बढ़ाई चिंता, कोरबा 1 व राजनांदगांव में 4 कोरोना पॉजिटिव सामने आए
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 19 मई को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए। इसमें 4 राजनांदगांव और 1 कोरबा से है। एम्स रायपुर ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि कोरबा में मिला संक्रमित दिल्ली से लौटा था और एसईसीएल क्षेत्र का है। वहीं राजनांदगांव में मिले सभी संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं और आने के बाद क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए थे। इस लिहाज से देखें तो प्रवासी श्रमिकों ने सरकार की चिंता बढ़ाई है और सम्भत ये आंकड़े आगे और बढ़ सकते है।
इससे पहले सोमवार को 3 नए मामले सामने आए थे। इनमें एक सूरजपुर से और 2 रायगढ़ से था। पिछले 6 दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 38 मरीज मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 41 हो गई। अब तक 100 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 59 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
संक्रमितों में अब तक सबसे ज्यादा कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 9, राजनांदगांव, अंबिकापुर और बिलासपुर से एक-एक, राजिम और कोरिया से 2, जांजगीर से 12, बालोद से 11 और बलौदाबाजार से 6 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।
राज्य में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला रायपुर में मार्च के महीने में सामने आया था, वह विदेश से लौटी युवती थी। अब जिन लोगों में कोरोना संक्रमण दिख रहा है, उनमें से कोई भी विदेश से लौटा व्यक्ति नहीं है। सभी सामान्य नागरिक या श्रमिक हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख की बीमा सुविधा
छत्तीसगढ़ सरकार अब स्वास्थ्यकर्मियों का बीमा करवाएगी। मैदानी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मियों का बीमा किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है है। स्वास्थ्य मिशन संचालक के पत्र में बताया गया है कि कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता की कार्य संपादन के दौरान मौत होने पर 50 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं की जानकारी के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्त करने को कहा गया है।