छत्तीसगढ

प्रेस क्लब में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर परिसंवाद का आयोजन

रायपुर। प्रेस क्लब रायपुर और सूंचना प्रसारण मन्त्रालय के अधीन पत्र सूंचना कार्यालय तथा प्रादेशिक लोकसम्पर्क कार्यालय रायपुर की ऒर से आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती के अवसर पर एक परिसंवाद का आयोजन मधुखर खेर समृति भवन प्रेस क्लब, मोतीबाग में किया गया। राष्ट्रीय एकता और अखंडता में सरदार पटेल का योगदान विषय पर आयोजित परिसंवाद की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की आज़ादी के बाद तत्कालीन भारत की अलग-अलग रियासतो का अखंड भारत में विलीनीकरण में सरदार पटेल ने उल्लखनीय भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ के सन्दर्भ में उनकी भूमिका का उल्लेख करते हुए श्री नैयर ने बताया कि हैदराबाद के निज़ाम ने उस समय बस्तर के राजा प्रवीर चंद्र भंजदेव से बैलाडीला की पहाड़िया देने का अनुरोध किया था ताकि हैदराबाद रियासत का भोगोलिक क्षेत्र बढ़ सके और उसका भारत में विलय न हो सके। यह बात पंडित रविशंकर शुक्ल को पता चली तो सरदार पटेल को इसकी जानकारी दी। सरदार पटेल ने तत्काल इस सम्बन्ध में कार्रवाई की और बैलाडीला की पहाड़ियो को छत्तीसगढ़ के अधिकार में ही रहने दिया।
परिसंवाद में वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर, गिरीश पंकज और सुभाष मिश्र ने सरदार पटेल के राजनैतिक जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया। उन्होंने कहा की भारत को अखंड राष्ट्र बनाने में सरदार पटेल का योगदान भुलाया नही जा सकता। उन्होंने देश को एक नई दिशा दी तथा देश की एकता की नीव डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर पत्र सुचना कार्यालय के अपर महानिदेशक सुदर्शन पानतोङे ने कहा की सरदार पटेल के विचार और राष्ट्रीय एकता के लिए उनके किये प्रयास आज भी प्रासंगिक है। प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु अम्बेडारे ने सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता के लिए किये कार्यो को अखंड भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा पटेल जी ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से अपने आप को दूर रखा और इसके लिए पं. जवाहर लाल नेहरू का समर्थन किया। उन्हें उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का कार्य भार सौपा गया। लेकिन इसके बाद भी नेहरू और पटेल के संबंध तनाव पूर्ण रहे इसके चलते कई अवसरों पर दोनों अपने पद का त्याग करने की धमकी भी दे दी थी। कार्यक्रम में दूरदर्शन के समाचार संपादक सुनील तिवारी प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय के प्रमुख शैलेश, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश वोरा, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शीरीन सहित वरिष्ठ पत्रकार एवं सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button